ग्राम प्रधान पर चहेतों को लाभ देने का आरोप
दो माह बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट====================================
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बनरसिंहा खुर्द में ग्राम प्रधान द्वारा अपने सगे संबंधियों को मनरेगा लाभ देने का मामला प्रकाश में आया है जिस के संबंध में गांव ही का परशुराम चौहान ग्राम प्रधान की शिकायत जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी महाराजगंज से रजिस्ट्री डाक भेजकर की
अपने शिकायत पत्र में परशुराम चौहान ने यह आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान अपने सगे संबंधियों और अपने परिवार में कई लोगों के खाते में मनरेगा का पैसा भेजे हैं जो कभी मनरेगा कार्य करने आते ही नहीं है और वहीं जो अपात्र हैं उनको भी मनरेगा की रकम भेजी जाती है।
शिकायत किए 2 माह से ऊपर होने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई उच्च अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में परशुराम चौहान ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है, वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय बहादुर चौहान का कहना है कि आरोप निराधार व राजनीति से प्रेरित है।
मुख्य विकास अधिकारी महाराजगंज का इस संबंध में कहना है कि सरकारी धन का दुरुपयोग कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
Post a Comment