बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सोनाबन्दी चौराहे पर ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
=========================
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सोनाबन्दी चौराहे पर ट्रक की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय वृद्ध गम्भीर रुप से घायल हो। सूचना पाते ही बृजमनगंज की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष सजंय दूबे ने बताया कि ग्राम सभा गोपालपुर टोला रहीमपुर निवासी चिन्नी यादव उम्र लगभग 65 वर्षीय आज सुबह एक ट्रक की चपेट में आ आने से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी । ट्रक व ट्रक ड्राईवर को पुलिस अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कर्यवाई कार्यवाई की जा रही है।
Post a Comment