कोरोना के इस महामारी को देखते हुए न० पं० अ० ने नगर को कराया सेनिटाइज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोना के इस महामारी को देखते हुए न० पं० अ० ने नगर को कराया सेनिटाइज


रिजनल प्रभारी गोरखपुर
नसीम अहमद खान
फरेंदा नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द नगर राजेश कुमार जायसवाल ने कोविंद 19 करोना वायरस वैश्विक महमारी को देखते हुए नगर पंचायत आनंदनगर पूरे नगर को सेनटराईज कराया । जिसमें नगर पंचायत कार्यालय को सेनिटराईज कराया गया वही नगर पंचायत कार्यालय में आये हुए मोबाइल सेनिटाइजर मशीन का ट्रायल नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल व अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह के द्वारा किया गया।

इस दौरान सभासद महेश लोहिया, मोनु पाण्डे ,लिपिक वेद प्रकाश गुप्ता, तंकड लिपिक धीरेंद्र श्रीवास्तव ,मिडिया प्रभारी आशीष कुमार जायसवाल, कमलेश शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.