मोहर्रम का ना निकला जुलूस नहीं लगा कर्बला पर मेला - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मोहर्रम का ना निकला जुलूस नहीं लगा कर्बला पर मेला


 पुरन्दरपुर पुलिस की रही पैनी नजर

लक्ष्मीपुर/मोहनापुर /पुरन्दरपुर से वसीम खान व गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के सभी ग्राम सभाओं में मोहर्रम पर्व पर शासन का आदेश का पालन करते हुए मुस्लिम व अन्य समुदाय के लोग आज ना जुलूस निकाले ना ही कर्बला पर मेला लगा। सभी समुदाय के लोग रात में मिलादी प्रोग्राम का आयोजन कर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। इसी के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग अपने-अपने घरों पर कुरान खानी कराई तथा भूखे प्यासे व मिस्कीन लोगों को खाना खिलाकर इमामे हुसैन को याद किया। इसी के साथ ताजिए के चबूतरे पर फातिहा पढ़ा गया। आज दिन डूबने से पहले हर चबूतरे का मिट्टी ले जाकर कर्बला पर दफन किया गया। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे-छोटे बच्चों में देखा गया कुछ लोग मिन्नत के तौर पर अपने अपने बच्चों को पैकर बनाकर हर ताजिए पर जाना पड़ता है। लेकिन ताजिया न बनने से पूरी रात बच्चे कमर में घंटी बाधे हर चबूतरे पर जाते देखा गया।  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग इमाम हुसैन की शहादत पर पूरे हुजूम की आंखें नम देखी गई मेला न लगने से दुकानदार वाले भी मायूस दिखे। इसी के साथ लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी रमाशंकर चौधरी पूरी रात व पूरे दिन लक्ष्मीपुर बाजार,ललाइन पैसिया,मोहनापुर ढाला,बहोरपुर, बेलवा  में अपने दल बल के साथ शासन के आदेश का पालन करते रहे। मोहर्रम के पर्व पर सभी लोगों ने भी धैर्य का परिचय देते हुए शासन प्रशासन के आदेश का पालन किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.