बैंक परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर एक लाख रुपए की लूट - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बैंक परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर एक लाख रुपए की लूट


कोल्हुई भारतीय स्टेट से पहले भी हुआ था लूट, नहीं हो सका पर्दाफाश

 मौके पर पहुंचे ए एस पी, जांच में जुटी पुलिस

बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
=======================
कोल्हुई थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग सोनौली गोरखपुर पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक परिसर से बाइक की डिक्की तोड़कर 1लाख रूपए लूट का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सफीकुंनिशा पत्नी हज़रत अली निवासी ग्राम पंचायत बैरवास  थाना कोतवाली लोटन जिला सिद्धार्थ नगर अपने भतीजे अरसद के साथ भारतीय स्टेट बैंक कोल्हुई में पैसा निकालने की थी, बैंक से 1लाख रूपया निकालकर बाहर खड़ी मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर पानी पीने चला गया।इतने में बाइक सवार दो युवक आये और डिग्गी तोड़कर रूपया लेकर भागने लगे,तबतक सफीकुंनिशा की निगाह पड़ गई और शोर मचाने लगी जिसे सुनकर साथ में आये अरशद अपनी बाइक से पीछा कर लिया,जिसे मोहनापुर के समीप बाइक पर सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया और शोर मचाने लगा, थोड़ी ही देर में पुलिस पहुंची और दोनों युवकों को अपने कब्जे में लेकर थाने पर ले जा कर पूछ-ताछ करने लगी । पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज निवेश कटियार थाना पहुंचे और महिलाऔर साथ में आये अरशद से जानकारी ली, और अधीनस्थों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इस संबंध में थानाध्यक्ष राम सहाय चौहान ने बताया कि लूट का मामला संज्ञान में है, पुलिस कार्यवाई में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.