विकास खण्ड नौतनवां के ग्राम प्रधान की आकासमिक निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर, ग्राम प्रधानों ने की शोक सभा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विकास खण्ड नौतनवां के ग्राम प्रधान की आकासमिक निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर, ग्राम प्रधानों ने की शोक सभा


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
========================
 विकास खण्ड नौतनवां के ग्राम पंचायत गनेशपुर  निवासी मोहम्मद यूनुस खान का बीते मंगलवार की रात्रि लगभग एक बजे निधन हो गया वह पिछले 10 दिनों से बीमार चल रहे थे जिनका बुधवार की सुबह उनके ही ग्राम पंचायत में स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया।  ग्राम प्रधान की मौत की खबर मिलते ही उनके घर पर लोगों का तांता लगा रहा लोगों को विश्वास हीं नहीं हो रहा था कि वह इस दुनिया में नहीं हैं। लोग यह भी कह रहे थे कि ग्राम प्रधान बहुत ही खुले विचार के थे, न्याय और हित की ही बात हमेशा करते थे।
नौतनवां विकास खण्ड के सभी ग्राम प्रधान बुधवार की दोपहर एक बजे ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर किये शोक सभा का आयोजन जिसमें सभी ग्राम प्रधानों ने अपने साथी ग्राम प्रधान को नम आंखों से दो मिनट का मौन धारण कर किया शोक सभा का आयोजन इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकांत यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष राजु दूबे, ग्राम प्रधान दिनेश सिंह, अकबर अली,
जयकिशून यादव, हेमन्त लाल श्रीवास्तव, मनोज कुमार यादव, इंद्रभान यादव, बैजनाथ यादव, विपिन सिंह ,बीरेंद्र राव ,योगेन्द्र यादव, रामदेव चौधरी, चन्द्रिका गुप्ता, महेश राव, दिनेश प्रजापति, बबलू सिंह, रामदेव सहानी, भोला चौधरी , अनिरुद्ध प्रसाद , मैनेजर, त्रिपुरारी यादव सहित ब्लाक के सभी सचिव एवं सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.