विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम बहोरपुर बनकटवा के प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगाकर कोरोना का हुआ जांच - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम बहोरपुर बनकटवा के प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगाकर कोरोना का हुआ जांच


मोहनापुर/लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर से वसीम खान व गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट

==========================
जिला मराजगंज के विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के अंतर्गत बहोरपुर बनकटवा के प्रधमिक विद्यालय के प्रांगण में  लक्ष्मीपुर सी एच् सी की टीम द्वारा आज मंगलवार को  कैम्प शिविर लगाकर किया गया कोरोना का जांच, जिसमें मुख्य डॉक्टर एम डी उमर,नेत्र परीक्षण अधिकारी वीर भद्र मिश्र, सुनील कुमार गुप्ता,सीएचओ रवि राय ,अनुभव पटेल,एल टी विनय कुमार पांडेय ,राजेश कुमार शर्मा,ए एन एम ,आशा परमिला व सुभावती, आगनवाड़ी सरोज जयसवाल,सुगन्धा सिंह ने कोरोना जांच किया । इसके एलावा सहायक विकास अधिकारी पंचायत गुलाब पाठक,ग्राम विकास अधिकारी दिनेश राय,मिलेंद्र चौधरी, ग्राम प्राधान बहोरपुर शब्बीर अहमद,व ग्राम प्राधान मोहनापुर मोहम्मद उमर उर्फ सुबराती व अन्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.