चोरी पर लगाम लगाने मे विफल खोरिया पुलिस चौकी
पुलिस के नाक के नीचे ही तोड़ा शटर, दी चुनौती
अड्डाबाज़ार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट=================================
थाना नौतनवां क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिरसिया चौराहे पर एक किराने की दुकान मे मंगलवार को चोरों ने शटर का
ताला तोड़ दिया जिस में नगदी सहित समान उठा लगाए विचारणीय है की उक्त दुकान से पुलिस चौकी मात्र 100 मीटर है ,
मालूम हो कि सिरसिया चौराहे पर बृजेश मद्धेशिया पुत्र योगेंदर मद्धेशिया की किराने की दुकान है, जिसको मंगलवार की रात को उक्त दुकान मे चोरों ने शटर का ताला तोड़ कर लगभग 35000 नकद व और समान उठा लगाए क्षेत्र में हो रही विभिन्न चोरी की घटना से चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, विगत तीन दिन पूर्व भी उक्त खोरिया पुलिस चौकी के अंतर्गत बैरवा चंदनपुर मे भी चोरों ने प्राथमिक बिद्यालय के रसोई घर का ताला तोड़ कर उसमें से सिलेंडर व बर्तन उठा ले गए थे, उसमें भी पुलिस खाली हाथ रही और अभी तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पायी इन विभिन्न चोरी की घटना का खुलासा करने में नौतनवां पुलिस पूरी तरह फेल नजर आ रही है , जिससे आये दिन चोरी की घटना हो रही है l क्षेत्र में पुलिस चौकी के प्रति तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
बताते चले की इन दिनों बाहर से काफ़ी प्रवासी मजदूर आये हैं, जिनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है ऐसे में वहां लोग रोहिणी नदी से बोरी मे बालू लाद कर सायकिल से गांव मे पंहुचा कर कुछ पैसा कमाते हैं जिसको रोकने मे खोरिया पुलिस चौकी अपने पूरी तन्मयता से लगी है और बच्चों द्वारा ढोये जाने वाले बालू की बोरी को ब्लेड से फाड़ देते हैं, सूत्रों के अनुसार अगर कोई पैसा देता है तो उसको सलामत जाने देते हैैं ।
अब प्रश्न उठता है की अगर बालू के मामले में खोरिया पुलिस इतनी तेज तर्रार रवैया अपनाती है तो क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना पर इतनी उदासीन क्यों, खोरिया पुलिस की उक्त कृत्य पर गांव में काफ़ी आलोचना होती है, और आम जनमानस त्रस्त है। इस संबंध में चौकी इंचार्ज खोरिया सूर्यप्रकाश पाण्डेय का कहना है कि छान बीन किया जा रहा है जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
Post a Comment