सोनौली: अवैध गोदाम पर कस्टम विभाग का छापा,अंतरराष्ट्रीय कपड़ा तस्कर से जुड़े सूत्र - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली: अवैध गोदाम पर कस्टम विभाग का छापा,अंतरराष्ट्रीय कपड़ा तस्कर से जुड़े सूत्र


सोनौली महराजगंज।

सरहदी कस्बा सोनौली में तस्करो द्वारा संचालित अवैध गोदामो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, बीती शाम को भारतीय कस्टम टीम ने छापेमारी कर एक अवैध गोदाम से भारी मात्रा में कपड़ा बरामद किया है।

बता दें कि कस्टम अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली कि सोनौली कस्बे में स्थित एक गोदाम में भारी मात्रा में कपड़ा रखा गया है जिसे रात में तस्करों द्वारा तस्करी कर नेपाल ले जाया जाना है। मुखबिर की सूचना पर कस्टम अधिकारियों ने उक्त गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में कपड़ा बरामद किया है।

प्रमुख कपड़ा तस्कर माफिया से जुड़ा तस्करी का मामला

सूत्रों का कहना है कि बरामद कपड़ा नौतनवां निवासी एक अंतर्राष्ट्रीय तस्कर का है जो नेपाल की राजधानी काठमांडू के जेल में कई साल तक बंद था। सूत्र बताते है कि, जेल से छूटने के बाद पुनः वह तस्करी के धंधे में जुट गया है। सूत्र से जानकारी मिली हैं कि बरामद लगभग 20 गांठ कपड़े की कीमत लाखों में है। फिलहाल कस्टम विभाग उक्त मामले की जांच में जुट गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.