इंसानियत को शर्मसार करती चंद खाकी के करतूत , एक और नौजवान को पिकप ने किया लहूलुहान, एक घायल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

इंसानियत को शर्मसार करती चंद खाकी के करतूत , एक और नौजवान को पिकप ने किया लहूलुहान, एक घायल


नेपाल बॉर्डर से भारत में हो रही चाइनीज मटर की तस्करी ने एक और निर्दोष को किया गम्भीर

पूर्व में भी जयचन्दों की मिलीभगत से मटर तस्करी ने ली है कई जानें

अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
==================================
 भारत के अंतिम छोर पर बसा महराजगंज जिला जो कि तस्करी को लेकर नई -नई इबारतें लिख रहा है, बावजूद निगेहबानों के कानों में जूं तक नही रेंग रहा, जिससे विगत में कई जानें तस्करी को लेकर जा चुकी हैं। ऐसी ही रूह को कंपा देने वाली एक तस्वीर बुधवार की सुबह कोठीभार थाना क्षेत्र के कटहरी में देखा गया। पुलिस पिकेट से बिल्कुल नजदीक तस्करी में लिप्त मनबढ़ों का तांडव एक नौजवान मासूम की पैर को चाइनीज मटर से लदी पिकप ने रौंद दिया।
बताते चलें कि ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के सीमा से तस्करों द्वारा इन दिनों कुछ हफ़्तों से तस्करी की मानो किसी ने लाइसेंस जारी कर दिया हो। जिससे तस्कर निडर होकर ठूठीबारी कस्बे के मुख्य तिराहे से ही सुबह से शाम और देर रात तक लाइन क्लियर होने पर खूब तांडव मचा रहे हैं।

जिसका खामियाजा आज बुधवार को तेज रफ्तार पिकप ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को कटहरी बाज़ार के मुख्य सड़क पर रौंद दिया। ठूठीबारी से जिले भर में और जिले से बाहर निचलौल के रास्ते धड़ल्ले से बड़ी खेप को तस्करों द्वारा पहुंचाया जा रहा है, लेकिन विभाग के कुछ जयचंदो द्वारा अपनी जमीर को शायद गिरवीं रख दिया जा रहा है। जिसके वजह से आम जिंदगियों के रखवालों द्वारा ही मौत से खेलने के लिए लाइसेंस मिल जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.