विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतपुर में प्राथमिक विद्यालय का बाउंड्री तोड़ कर किया जा रहा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण
लक्ष्मीपुर /मोहनापुर/महराजगंज
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर मे प्राथमिक विद्यालय का बाउंड्री तोड़ कर किया जा रहा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, जिम्मेदार मौन। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान अख्तर अली के देख रेख में निम्न अस्तर के ईंट, गिट्टी, बालू व सीमेंट से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। एक तरफ सरकार जहां स्वच्छता अभियान के तहत पूरे प्रदेश में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवा रही हैं वहीं कुछ जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से कोसों दूर भाग रहे हैं। इस सम्बन्ध में जब ग्राम प्रधान से जानकारी लेना चाहा तो ग्राम प्रधान के मोबाइल से संपर्क नहीं हो सका। खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर सुधीर पांडेय ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं था अगर ऐसी बात है तो जांच कराकर निर्माण कार्य को रोक दिया जाएगा.
Post a Comment