आकाशिय बिजली गिरने से एक युवक की मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आकाशिय बिजली गिरने से एक युवक की मौत


आज़मगढ़ मण्डल प्रभारी राजीव शर्मा 

मऊ जनपद के नादवासराय घोसी क्षेत्र के पकड़ी ताल के किनारे पशुवों की चारा की ब्यवस्था करने गए एक युवक की आकाशिय बिजली गिरने से मौत हो गयी है । शनिवार के दोपहर में भारी वर्षा शुरू हुई बारिश के दौरान आकाशिय बिजली तड़की और उस आकाशिय बिजली के चपेट में  एक व्यक्ति आ  गया और चपेट में जाने से उस ब्यक्ति की मौके पे ही मौत हो गयी ख़बर लिखने तक अभी मृत व्यक्ति की अभी पहचान नही हो पाई थी और घटना अस्थल पे लोगो की काफी भीड़ जुट गई थी लेकिन मौके पे उस ब्यक्ति की कोई पहचान नही पाया था लेकिन सूत्रों के अनुसार पता चला है कि मृत ब्यक्ति नादवासराय के क्षेत्र का बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.