एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
जनपद के बृजमनगंज क्षेत्र का मामला
बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्टगुरूवार को भोर में एक एंबुलेंस में ही जब किलकारी गूंजी तो न केवल एंबुलेंस चालक व ईएमटी बल्कि परिवारीजनों के खुशी का ठिकाना न रहा। सुखद पहलू यह कि जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्हें बृजमनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया है। एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर नौमीनाथ ने बताया कि गुरूवार की भोर करीब चार बजे बृजमनगंज क्षेत्र की निधानपुर निवासीनी 26 वर्षीया विन्द्रावती को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिवार के लोगों ने 108 एंबुलेंस को काल किया।
काल मिलते ही यूपी 41-1351 के पायलाट वीरेन्द्र शर्मा और ईएमटी ( इमरजेन्सी मेडिकल टेक्नीशियन) ज्ञानचन्द्र ने प्रसव पीड़िता को अस्पताल पहुँचाने के लिए रवाना हो गए। दोनों 15-20 मिनट में एंबुलेंस लेकर प्रसव पीड़िता के घर पहुंच गए।
वहां से आशा कार्यकर्ता एवं परिवारीजनों को साथ लेकर अस्पताल की ओर चले, मगर महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ता देख एंबुलेंस को ग्राम भगवानपुर के पास सड़क के किनारे खड़ा कर दिया तथा एंबुलेंस प्रसव कराया।
फिर क्या था,एंबुलेंस में ही किलकारी गूंज उठी। पैदा हुई बच्ची की किलकारी से ईएमटी, पायलाट व परिवारीजनों के खुशी का ठिकाना न रहा। इसके बाद जच्चा-बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बृजमनगंज पहुँचा दिया गया। बताया जा रहा कि जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।एंबुलेंस चालक व ईएमटी के कार्यों की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने सराहना की है। प्रोग्राम मैनेजर ने बताया कि सभी एंबुलेंस चालक व ईएमटी सेवा देने के लिए 24 घंटे एलर्ट रहते हैं।
Post a Comment