मुड़ली में 90 लोगों की जांच में 3 कोरोना पॉजीटिव मिले - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मुड़ली में 90 लोगों की जांच में 3 कोरोना पॉजीटिव मिले


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के मुड़ली चैराहे पर स्थित रामहर्ष दास जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में गुरुवार को कोविड 19 की जांच शिविर लगाई गई। जिसमें तीन लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। जिन्हें तत्काल होम क्वारन्टीन के निर्देश दिए गये।

शासन के निर्देश पर मुड़ली चौराहे पर कोरोना जांच शिविर लगाया गया। जिसमें कुल 90 लोगों की कोविड 19 जांच स्वास्थ्यकर्मियो ने किया। जिसमें तीन पुरुष प्राथमिक जांच में कोरोना पॉजीटिव पाए गए। जिन्हें होम क्वारन्टीन के निर्देश दिए गये। जिनकी स्थिति गम्भीर देखते हुई पुरैना भर्ती कराया जाएगा। इस अवसर पर लक्ष्मीपुर के डॉक्टर मनीष सिंह, ए एन एम रंजना , राजेश कुमार शर्मा एल टी , विनय कुमार पांडेय एल टी , सुनील कुमार गुप्ता एल ए, अनुभव पटेल सी एच ओ, रवि राय सी एच ओ, स्थानीय ए एन एम इन्द्रमती देवी , संगिनी गीता चौधरी, आशा वर्मा ,शकुंतला ,सत्यभामा ,पुष्पा, मंजू प्रजापति,मंजू गौतम, शारदा चौरसिया ग्राम प्रधान करमहवा बसंतपुर सुयश कुमार त्रिपाठी प्रह्लाद गौतम ग्राम मुड़ली ,जितेंद्र राव पूर्व जिला पंचायत सदस्य आदि लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.