बृजमनगंज कस्बे में एक दर्जन से अधिक की संख्या में कोरोना मरीज मिलने से गली मुहल्ले हुए सील
बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट
==================================बृजमनगंज उपनगर का मुख्य ग्राम सभा जो आधे नगर में व्यवस्थित है शाहाबाद के नाम से जाना जाता है। कस्बे के उसी ग्राम सभा में एक दर्जन से अधिक संख्या में कोरोना पॉजिटिव के मरीजों के मिलने से पूरे नगर में पूरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। लोग एक दूसरे से मिलने से कतरा रहे हैं। जबसे इसकी सूचना लोगों में हुआ कि इतने अधिक संख्या में बृजमनगंज कस्बे में कोरोना के मरीजों का इजाफा हुआ है। लोग घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं।लोगों ने अपने अपने घरों के दरवाजे बंद कर आपस मे कोरोना से बचने का रास्ता ढूढ रहे हैं।
लोग घबराये हुये हैं।जिसको देखते हुये आज हल्का लेखपाल अशोक कुमार मिश्र व ग्राम प्रधान दिलीप चौधरी सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँच कस्बे के मेन रोड से गल्ला मंडी रोड व मदरसा रोड सहित मस्जिद के पीछे की गली को सील कर दिया गया है, ताकि बाकी लोगों में संक्रमण न फैले औऱ प्रधान शाहाबाद श्री चौधरी लोगों से अपील की है कि लोग इससे डरें नहीं बल्कि इसका डट कर मुकाबला करें।बिना किसी कार्य के बाहर नहीं निकले बहुत जरुरी हो तभी घर से बाहर निकलें ।मास्क ,रुमाल, गमछा अवस्य रखें मुँह नाक ढके रहें।दिन में दो तीन बार गरम् पानी सहित काढ़ा अवश्य बना कर पीएं। घर के अगल बगल साफ सुथरा रखें।



















Post a Comment