ग्रेडर(कैटरपिलर) मशीन ने रौदा, अधेड़ ब्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ग्रेडर(कैटरपिलर) मशीन ने रौदा, अधेड़ ब्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत


श्याम चौहान
पनियरा महराजगंज

 मुजुरी मार्ग पर चौरी चौराहे के पास  रोड का काम कर रहे ग्रेडर(कैटरपिलर) मशीन ने रौदा अधेड़ ब्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी।सूचना पाकर पनियरा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांज कर रही है।
    पनियरा थाना क्षेत्र के कुआंचाफ के कोइलहवा निवासी शिव चरन गुप्ता उम्र 60 वर्ष चौरी चौराहे से साइकिल से घर आते समय ग्रेटर मशीन ने रौद दिया।जिनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गये है। सुत्रों के अनुसार ग्रेटर (कैटरपिलर) मशीन चालक शराब के नशे में धुत होकर मशीन चला रहा था


          शिवचरन गुप्ता मूलरूप से गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज थाना के भौराबारी गांव के रहने वाले है जो लगभग चार वर्ष पहले कुआंचाफ पेट्रोल पम्प के पास मकान बनाकर रहते है और चाय की दुकान चला रहे थे।इनके पास तीन लड़की और दो लड़का है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.