शौचालय निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

शौचालय निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन


 सामुदायिक शौचालय में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीणों ने किया कार्यवाही की मांग


श्याम चौहान पनियरा (महराजगंज)

पनियरा ब्लाक के ग्राम सभा बेनीगंज में बनाए जा रहे सामुदायिक शौचालय में अनियमितता को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान ने घटिया ईंट बालू का प्रयोग कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कर पैसे का बंदरबांट किया है। जिसको लेकर गांव में भारी आक्रोश है।
 सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव-गांव में बन रहे सामुदायिक शौचालयों में भारी गड़बड़ी देखने को मिल रही है मामला पनियरा विकासखंड के बेनीगंज के भरोहिया टोल का है। जहां पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सामुदायिक शौचालय के निर्माण  कार्य में घोर लापरवाही की गई है। वही रामजीत सिंह का कहना है कि जहां पर  सामुदायिक शौचालय  का निर्माण हो रहा है  वहां पर  पहले किसान सहायक भवन था। जिसको तोड़कर उसी ईटों से शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। कि घटिया बालू सीमेंट व ईंट का प्रयोग शौचालय का निर्माण हो रहा।

ग्रामीण रामजीत सिंह,  बाबूलाल सिंह अरबिंद सिंह,इन्देश आयोध्या, संजय यादव,भोलू  यादव, धर्मराज दूबे सुधीर कुमार, अखिलेश,कमल किशोर, श्रवण कुमार यादव,सहित तमाम ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने सामुदायिक शौचालय निर्माण में घटिया ईंट, बालू का प्रयोग कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.