राजेश जायसवाल नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द नगर ने की प्रेस वार्ता
शासन के मंशा के अनुरूप किया जा रहा कार्य --- राजेश जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष
भैया फरेंदा से रामकिशुन मौर्या की रिपोर्टशासन की मंशा है कि नगर पंचायत के विकास के लिए रेवेन्यू बढ़ाये जाएं, जिसको लेकर नगर पंचायत के व्यवसायिक काम्पलेक्स के किराए में वृद्धि की जा रही है। वर्ष 1988 के अनुबंध के आधार पर मिलने वाला किराया बेहद कम है। कांपलेक्स मुख्य बाजार में स्थित होने के कारण ऐसे में किराया बढ़ाया जाना न्यायोचित होगा।
उक्त बातें नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने नगर पंचायत में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
उन्होने कहा कि मंडलायुक्त व डीएम की बैठक में लगातार नगर पंचायत का रेवेन्यू बढ़ाने का निर्देश है, ऐसे में नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। व्यापारी हितों को ध्यान में रखा जायेगा। व्यापारियों के समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
Post a Comment