राजेश जायसवाल नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द नगर ने की प्रेस वार्ता - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राजेश जायसवाल नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द नगर ने की प्रेस वार्ता


 शासन के मंशा के अनुरूप किया जा रहा कार्य --- राजेश जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष

भैया फरेंदा से रामकिशुन मौर्या की रिपोर्ट

 शासन की मंशा है कि नगर पंचायत के विकास के लिए रेवेन्यू बढ़ाये जाएं, जिसको लेकर नगर पंचायत के व्यवसायिक काम्पलेक्स के किराए में वृद्धि की जा रही है। वर्ष 1988 के अनुबंध के आधार पर मिलने वाला किराया बेहद कम है। कांपलेक्स मुख्य बाजार में स्थित होने के कारण ऐसे में किराया बढ़ाया जाना न्यायोचित होगा।
उक्त बातें नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने नगर पंचायत में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
उन्होने कहा कि मंडलायुक्त व डीएम की बैठक में लगातार नगर पंचायत का रेवेन्यू बढ़ाने का निर्देश है, ऐसे में नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। व्यापारी हितों को ध्यान में रखा जायेगा। व्यापारियों के समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.