सोनचिरैया के पास दो बाईकों के आमने-सामने के टक्कर में एक की हालत गंभीर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनचिरैया के पास दो बाईकों के आमने-सामने के टक्कर में एक की हालत गंभीर


बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
==============================
कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनचिरैया के पास दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिस की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोल्हुई निवासी बलिराम गुप्ता अपनी बाइक से बहदुरी के तरफ़ जा रहा था सोनचिरैया के पास पहुंचा था कि दूसरे तरफ से आरही बुलेट  से आमने-सामने से टक्कर हो गई, जिसमें बलिराम गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दूसरे बाइक सवार शमसुल हुदा निवासी लक्ष्मी नगर थाना बृजमनगंज बच गए। किसी ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को लोगों की मदद से हास्पिटल पहुंचाया ,हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।शमसुल हुदा को थाने ले गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष राम सहाय चौहान ने बताया कि घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जिस का इलाज चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.