INDO-NEPAL BORDER -SONAULI_: 5 अगस्त को श्रीराम जन्म भूमि शिलान्यास को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण डीएम उज्ज्वल कुमार ने भारत नेपाल बॉर्डर सोनौली का किया दौरा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

INDO-NEPAL BORDER -SONAULI_: 5 अगस्त को श्रीराम जन्म भूमि शिलान्यास को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण डीएम उज्ज्वल कुमार ने भारत नेपाल बॉर्डर सोनौली का किया दौरा


अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास को लेकर डीएम ने किया सीमा का दौरा, जानी सुरक्षा के इंतजाम की तैयारी


संतोष यादव व अमजद अली की संयुक्त रिपोर्ट

सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल का अतिसंवेदनशील बॉर्डर सोनौली का आज दोपहर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट उज्ज्वल कुमार डीएम नौतनवा ने सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लिया। इस मौके पर डीएम उज्ज्वल कुमार ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास को लेकर सीमा पर सुरक्षा की दृष्टि से विशेष रूप से निगरानी की जा रही है।

बताते चले कि भारत नेपाल की सीमा बिगत कई माह से covid-19 महामारी को लेकर सील है। वही 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि का शिलान्यास होना है, भारत नेपाल सोनौली बॉर्डर अतिसंवेदनशील होने के नाते इस बॉर्डर पर विशेष रूप से निगरानी होती है। माह में कई बार इस सीमा पर भारत नेपाल के उच्चधिकारियों का आवागमन व बैठकें होता रहता है।

इसी रुटीन दौरे में आये डीएम महराजगंज व एसडीएम नौतनवा ने आज सीमा सुरक्षा का जायजा लिया व जरूरी हिदायत भी दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.