जनपद में 41नये कोरोना मरीज मिले पाजिटिव -- जिला धिकारी डॉ उज्जवल कुमार
रिजनल प्रभारी गोरखपुर/नसीम खान की रिपोर्ट
===============================
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस सैम्पलिगं किया गया जिसमें 41 कोरोना मरीज और पाए गये हैं।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मरीजो की सख्या 1288 हो गयी है ,तथा अब सक्रिय मामले 712 व स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले की कुल संख्या 565 हो गयी है। होम आईसोलेशन में 223 मरीज है ग्रामीण व नगरी निगरानी समितियां इन पर कडी नजर रखें । जिससे वायरस फैलने से नियंत्रण में किया जा सके ।इस प्रकार महराजगंज में 15, बृजमनगंज 3,सिसवा 11,अदर 3,फरेन्दा व परतावल में 2-2, धानी,लक्ष्मीपुर,नौतनवा,निचलौल ,पनियरा में 1-1 केस पाजीटिव मिले । जिन्हे कोविड हास्पीटल पुरैना भेजा जा रहा है ।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियो से अपील किया है कि कोरोना वायरस बचाव हेतु सुझायें गये उपायो को अपनाये जिससे कोरोना वायरस फैलने से रोका जा सके । अनावश्यक बाजार में घर से न निकले,आवश्यक आवश्यकता से ही बाहर निकले, और दो गज की दुरी व मास्क का प्रयोग करें ,जिससे स्वयं बचे तथा दुसरे को भी बचाये ।
Post a Comment