28 साल पुराने अखिल भारतीय हैंडलूम बोर्ड को ministry of textiles ने किया समाप्त
सरकार हैंडलूम को बढ़ावा देने की बात करती है, और हर हाथ को काम देने की बात करती है रोजगार को बढ़ावा देने की बात करती है कपड़ा मंत्रालय ने अखिल भारतीय हैंडलूम बोर्ड को समाप्त कर दिया । बुनकर उद्योग फाउंडेशन इसका विरोध करता है--जुबैर आदिल -महासचिव बुनकर उद्योग फाउंडेशन
वाराणसी से आर ए खान की रिपोर्ट=================================
वर्तमान में उत्तर प्रदेश के बुनकर बिजली की समस्या को लेकर काफी परेशान है कोरोना महामारी ने बुनकरों की आर्थिक सामाजिक और मानसिक तरीके से परेशान कर रखा है 2006 से मिल रही फ्लैट रेट बिजली व्यवस्था को समाप्त करने का निर्णय लिया है मीटर रीडिंग के माध्यम से बिजली का बिल जमा करने को कहा है जिससे बुनकर पशोपेश में पड़ा है वह काम नहीं कर पा रहा है और दिन-ब-दिन आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है तीन बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश के संगठन को मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ फ्लैट रेट बहाल करने पर कोई हल नहीं निकल पाया जिससे बुनकर बिजली विभाग का कर्जदार होता जा रहा है
बुनकारी के पेशे में सभी धर्म जाति और समुदाय के लोग मिलजुल कर काम करते हैं बनारस की पहचान बनारसी साड़ी से है और बनारसी साड़ी की पहचान बनारस की गंगा जमुनी तहजीब से और इस ताने-बाने को बरकरार रखिए फ्लैट रेट व्यवस्था करिये।
Post a Comment