जनपद में 39 नये कोरोना मरीज मिले पाजिटिव --जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार
रिजनल प्रभारी गोरखपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
==================================
जिलाधिकारी डा उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस सैम्पलिगं की क्रिया को बढाये जाने के फलसवरूप मरीजो की सख्या बढी़ है जिसमें 39 कोरोना मरीज और पाए गये हैं।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मरीजो की सख्या 1631 हो गयी है ,तथा सक्रिय मामले 955 व स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले ब्यक्तियो की कुल संख्या 659 हो गयी है। होम आईसोलेशन में 371 मरीज है तथा अब तक 17 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है ।जिलाधिकारी ने ग्रामीण व नगरी निगरानी समितियों को निर्देश दिया है कि होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजो की बराबर निगरानी करते रहे , जिससे और वायरस फैलने से रोका जा सके।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियो से अपील किया है कि कोरोना वायरस बचाव में सुझायें गये उपायो को अपनायें ।अनावश्यक रूप से बाजार में घर से न निकले,आवश्यक आवश्यकता से ही बाहर निकले, सभी ब्यक्ति दो गज की दुरी व मास्क का प्रयोग अवश्य करें ,जिससे अपने भी बचे तथा दुसरे को भी बचाये ।
Post a Comment