बाढ़ का पानी गांव तक पंहुचा लोगो मे ख़ौफ़ का माहौल
संदीप सरोज की रिपोर्ट
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के ग्राम सभा भतड़ी चक भतड़ी (भिलिहिली) करहां मऊ तक भैंसहिय नदी के बाढ़ का पानी गांव के शिव मंदिर के सामने से जाता हुआ गांव के अन्दर रामनाथ पासी,गुड्डू पासी,सुरेश पासी,महेंद्र पासी,शिवशंकर पासी,रामजीत पासी,रामा पासी,के घर तक पानी दस्तक दे चुका है गांव में बाढ़ का पानी आ जाने से गांव वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है व् बाढ़ का पानी फसलो को प्रभावित कर रहा है गांव के सदस्य सेवक पासी,जमुना पासी,दूधनाथ पासी,सुरेंद्र पासी,प्रमोद पासी, बरखू पासी, बाके पासी, अनिल, अजय, राजकुमार, सुनिल, व प्रधान पद प्रत्यासी अर्जुन सरोज बता रहे हैं कि यह पानी भैसहि नदी का है और गांव में आ गया है जिससे लोगो के आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है ।
लोगो को इतनी परेशानी हो रही है कि गाँव के कुछ लोग मिल कर आने जाने के लिए लोग ईट का रास्ता पानी के ऊपर लगा कर आने जाने के लिए बेबस हो गए है ।संवतादाता सूत्र के मिले जानकारी के अनुसार गांव में बाढ़ का पानी आ जाने से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Post a Comment