पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के खालिकगढ, बसहवा के पास रोहिणी नदी में डूबे बच्चों की काफी खोजबीन पर मिला बच्ची का शव ,कौशल को ढूढ़ने में लगा पी०ए०सी० की 26वीं बटालियन की टीम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के खालिकगढ, बसहवा के पास रोहिणी नदी में डूबे बच्चों की काफी खोजबीन पर मिला बच्ची का शव ,कौशल को ढूढ़ने में लगा पी०ए०सी० की 26वीं बटालियन की टीम


 रोहिन नदी के चप्पे-चप्पे पर 26 वीं बटालियन पी०ए०सी० के जवानों की नजर, पुरंदरपुर पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद

पुरन्दरपुर से वसीम खान व गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट
====================================
 पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ख़ालिकगढ़ टोला बसहवा के पास  बहने वाली रोहिन नदी में शुक्रवार को दोपहर में चार बच्चें भैस चराने गए थे कि करीब 3 बजे अचानक बच्चों के पैर फिसलने से नदी में जा गिरे स्थानीय लोगों की मदद से महिमा पुत्री राममिलन उम्र 11 वर्ष अमरजीत पुत्र रामफल 10 वर्ष की जान बचा ली गई। जिले  से एनडीआरएफ की टीम ने दो बच्चों का पता देर रात तक लगाया मगर पिंकी व कौशल का पता नहीं चला और एनडीआरएफ की टीम बैरंग वापस महराजगंज लौट गई। रात में पी०ए०सी० 26वीं बटालियन के चालक समेत नौ जवान ख़ालिकगढ़ टोला बसहवा पहुँचे। घटना के दूसरे दिन शनिवार की सुबह से ही पी०ए०सी 26वीं बटालियन की टीम पिंकी व कौशल को ढूढ़ेने में लग गई। बड़े खोजबीन के बाद पिंकी का शव सुबह करीब 9 बजे रोहिन नदी के घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर दक्षिण तरफ मिला। मौके पर उपस्थित पुरंदरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया। वहीं समाचार लिखे जाने तक कौशल की तलाश जारी है।

इस बाबत पूछे जाने पर पुरंदरपुर इंस्पेक्टर शाह मुहम्मद का कहना है कि पी०ए०सी 26 वीं बटालियन के गोताखोर के जवानों द्वारा  तलाशने के बाद  पिंकी का शव मिला, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.