मऊ पुलिस ने 10 शातिर अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट, अपराध व अपराधियों पर शिकंजा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मऊ पुलिस ने 10 शातिर अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट, अपराध व अपराधियों पर शिकंजा


 आज़मगढ़ मण्डल प्रभारी राजीव शर्मा

मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलधरपुर, थाना कोतवाली, थाना घोसी, थाना दोहरीघाट व थाना कोपागंज पुलिस द्वारा 10 शातिरों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है जिसका विवरण निम्नवत है-
1. एचएस नं0 70ए मनीष सिंह पुत्र ओंकार सिंह निवासी धवरियासाथ थाना कोपागंज मऊ।
2 . एचएस नं0 78ए अमन यादव पुत्र बेचन यादव निवासी गोठा थाना दोहरीघाट मऊ।
3 . एचएस नं0 102ए रविन्द्र यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी रसूलपुर थाना घोसी मऊ।
4 . एचएस नं0 103ए सत्यपाल उर्फ सुक्खु पुत्र रविन्द्र यादव निवासी सिरसिया थाना घोसी मऊ।
5 . एचएस नं0 104ए अजय यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी मुजार बुजुर्ग थाना घोसी मऊ।
6 . एचएस नं0 89ए जैद पुत्र फिरोज निवासी क्यारी टोला थाना कोतवाली मऊ।
7 . एचएस नं0 90ए खुर्शीद कमाल पुत्र रशीद कमाल निवासी काजीदामुपुरा थाना कोतवाली मऊ।
8 . एचएस नं0 91ए आशीष कुमार पुत्र लालबहादुर निवासी अम्बेडकर नगर वाडीकोट भीटी थाना कोतवाली मऊ।
9 . एचएस नं0 93ए चन्दन वर्मा पुत्र रमाशंकर वर्मा निवासी ख्वाजाजहांपुर थाना कोतवाली मऊ।
10 . एचएस नं0 82ए अभिषेक चौहान उर्फ पुष्कर पुत्र अम्बिका चौहान निवासी अरदौना थाना हलधरपुर मऊ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.