रेवेन्यू बार एसोसिएशन नौतनवां का चुनाव सम्पन्न, अध्यक्ष विभूति प्रसाद यादव, सचिव समसुद्दीन खां जबकि आशीष श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष निर्वाचित
DCJ
नौतनवा महराजगंज।
नौतनवा तहसील में रेवेन्यू बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी दावेदारी पेश किए थे। इसमें विभूति प्रसाद यादव 41 मत पाकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजेश श्रीवास्तव को 33 मत और सुरेंद्र सिंह को 21 मत मिले। सचिव पद पर राजेश चौधरी और समसुद्दीन खां तथा वीरेंद्र नाथ पांडेय ने नामांकन किया था। इसमें समसुद्दीन खां 37 मत पाकर सचिव चुने गए, जबकि राजेश चौधरी 28 मत और वीरेंद्र नाथ पांडेय को 28 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर आशीष कुमार श्रीवास्तव को 49 मत पाकर विजयी हुए। वहीं मनोज कुमार मिश्र को 46 मत मिले।
संयुक्त सचिव पद पर तीन लोग चुनाव लड़े थे। इसमें चौधरी अनिल सिंह 76 मत और चंद्र प्रकाश वर्मा 59 मत पाकर दोनों लोग विजयी हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजेंद्र मणि त्रिपाठी निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी सदस्य में अखिलेश कुमार, अनिल कुमार यादव, फकरे आलम, राम अजोर यादव, रामरतन यादव, राजू प्रसाद, सचिन स्वरूप श्रीवास्तव, सूर्यनाथ मिश्र तथा विजय आनंद चौधरी सदस्य घोषित किए गए। इसकी जानकारी चुनाव अधिकारी रेयाज अहमद ने दी।
Post a Comment