PWD की सड़क पर गांव का पानी आने से सड़क बदहाल जेई ने चेताया, पानी न बहाए
आज़मगढ़ मंडल प्रभारी राजीव शर्मा
मऊ। ग्राम सभा काझा खुर्द के सड़क के प्रति निर्जीव पड़ी गाँव में सरकार के प्रति लोगों में काफी रोष है। ग्राम प्रधान ग्राम वासियों के समस्याओं का संज्ञान नहीं ले रहे हैं जिसपर लोगों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की। ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के सड़क पर नाबदान व बरसात के पानी बहने से सड़क पूरी तरह टूट गई है। इस प्रकार आमजन के आने जाने में हो रही समस्या को अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को अवगत कराएं साथ ही कंकड़ के टूकड़े डलवाने का अनुरोध 12-8-2020 को किया गया। जिस के क्रम में गुरुवार को विभागीय अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया जहां गांव के लोग भी उपस्थित थे। छविनाथ यादव पूर्व प्रधानाध्यापक ने बताया कि गंदे पानी से पैर में इंफेक्शन हो गया था। रामनारायण यादव ने सड़क को ऊंची उठाने की बात कही जिस पर जेई ने ने ज्यादा खर्च बताते हुए असंभव बताया और कहे कि हमारे सड़क पर पानी नहीं आना चाहिए। जिसकी पानी की समस्या है व स्वयं या ग्राम प्रधान निदान करें जेई ने नाराजगी व्यक्त की और चेताये कि कहीं हमें कार्यवाही न करनी पड़े और आश्वासन दिया कि एक्सीयन से हम बात कर कंकड डलवाने का प्रयास करेंगे I जहाँ मुख्य रूप से उपस्थित शिवानंद यादव सपा नेता छविनाथ यादव, पूर्व प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र यादव, एडवोकेट अवनीश यादव उर्फ गुड्डू आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment