वनकर्मियों ने बाइक व साईकिल पर लदा एक एक बोटा सागौन लकड़ी पकड़ा, लकड़ी तस्कर फरार
श्याम चौहान पनियरा महराजगंज
पनियरा बाकी रेंज के बेलासपुर बीट के एक बाइक व साइकिल सहित एक एक बोटा सागौन लकड़ी को बरामद किया। मुखबिर की सूचना पर पनियरा वनक्षेत्रधिकारी ने अपने टीम के साथ घेराबंदी किया तब इसका पता चला कीलकड़ी तस्कर मोटर बाइक और साईकिल पर एक एक बोटा सागौन लकड़ी बोटा लादकर जा रहा है। वनक्षेत्रधिकारी ने मौके पर पहुंच कर बाइक व साईकिल पर एक एक बोटा सागौन बरामद किया।एक साखू बोटा लादकर तस्कर बाइक से लेकर जा रहें थे। तस्कर को वन विभाग की टीम पकडने की भरपूर कोशिश किया लेकिन रात्रि एवं नाले का फायदा उठाकर लकड़ी तस्कर भागने में सफल हो गया।
इस दौरान वनक्षेत्रधिकारी महेश चन्द ने कहा कि पनियरा में छापेमारी लगातार होती रहेगी। उन्होंने कहा कि कटान पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता है।
इस छापेमारी टीम में वन दरोगा सत्यप्रकाश चौरसिया, सिध्दांत तिवारी वन रक्षक आदि वनकर्मी छापेमारी में शामिल रहें।
Post a Comment