Maharajganj breaking news: सदर कोतवाली महराजगंज में दिनदहाडे 49 हजार की हुई छिनैती
सदर कोतवाली महराजगंज में दिनदहाडे 49 हजार की हुई छिनैती
तहसील ब्यूरो फरेंदा नसीम खान की रिपोर्ट==========================
महराजगंज के सदर कोतवाली थाना के अन्तर्गत 49 हजार रुपए जबरजस्ती मारपीट कर छीनने का प्रकाश में आया है। हालांकि मारपीट कर रुपये छीनने वाले एक युवक की पहचान भी हो गयी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नही हुई थी।
बताते चले कि सदर कोतवाली थाना अन्तर्गत सुदामा पुत्र गजयी निवासी करमहा 7 जुलाई को भारतीय स्टेट बैंक महराजगंज जाकर 49 हजार रुपये निकाल कर शाम लगभग 3 बजे घर वापस आ रहे थे ज्यो ही सतभरिया स्थित कब्रिस्तान के निकट मंडी तक पहुचे तब तक पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवक पीछा कर गाली गुप्ता देते हुए मार पीट कर जबरजस्ती 49 हजार रुपये छीन लिए। उक्त बातें बताते हुए पीड़ित सुदामा ने बताया कि उन तीन युवकों में से एक युवक की पहचान हो गयी है। उस पहचाने गए युवक निवासी सतभरिया के टोला विशुनपुर का है। हालांकि चीख पुकार सुनकर राहगीर मौके पर आए तब तक उक्त तीनों युवक पैसा छीन कर भाग गए। पीड़ित सुदामा ने बताया कि इस मामले की सूचना सदर कोतवाल को देते हुए प्रार्थना पत्र भी दिया गया है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही की गई है। और ना ही एफ आई आर दर्ज किया गया अब पुलिस के सामने भी एक बड़ा सवाल है कि जब अपराध को रोकने के लिए सरकार ठोस कदम उठाना शुरू किया है और निर्देश भी है कि अपराधियों से पुलिस सख्ती से निपटे ऐसी स्थिति में देर क्यों। इस सम्बंध में सदर कोतवाल अखिलेश प्रताप सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है कार्यवाही की जारही है जल्द ही अभियुक्त गिरफ्त में होंगे।
Post a Comment