कार पलटने से तीन की मौत, दो घायल
कार पलटने से तीन की मौत, दो घायल
जिला प्रभारी संतकबीरनगर से संगम पाण्डेय की रिपोर्टसंतकबीरनगर।
बेलहर थाना क्षेत्र के झुड़ियां पुल पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार 6 लोगों में से तीन की मौत हो गई तथा दो घायल हो गए सभी को बेलहर पुलिस ने सीएचसी मेंहदावल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया तथा तीन को रेफर कर दिया जहां एक की और मौत हो गई
शुक्रवार की सुबह बखिरा थाना क्षेत्र के चुरियामैल गांव के 5 लोग देवी पाटन मंदिर पर मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे। अभी झुड़ियां मोड़ पर ही पहुंचे थे कि कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी जिसमें सवार सभी लोग डूब गए बेलसर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को बाहर निकालकर सीएचसी मेंहदावल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने महाबीर तिवारी पुत्र केदारनाथ 70 वर्ष निवासी चुरियामैल तथा अशोक तिवारी पुत्र तीरथ 40 वर्ष निवासी अहिरौली डुमरियागंज को मृत घोषित कर दिया तथा राजेश सिंह पुत्र रामसिंह 40 वर्ष निवासी संतोषपुर बखिरा ओमप्रकाश पुत्र छेदी तिवारी 52 वर्ष चुरियामैल विजय मिश्र पुत्र मकरध्वज 35 वर्ष निवासी जिगिनियहवां थाना गोल्हौरा को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां विजय मिश्र की भी मौत हो गई बेलहर पुलिस ने सभी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Post a Comment