BREAKING NEWS: दबंगों ने एक परिवार को खुलेआम पीट पीट कर घायल कर दिया पुलिस मौंन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

BREAKING NEWS: दबंगों ने एक परिवार को खुलेआम पीट पीट कर घायल कर दिया पुलिस मौंन


दबंगों ने एक परिवार को खुलेआम पीट पीट कर घायल कर दिया पुलिस मौंन

जिला प्रभारी सिद्धार्थ नगर से सूर्य कान्त पाण्डेय की रिपोर्ट
==============================
 सिद्धार्थनगर इटवा थाना अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत पिपरी बुजुर्ग में दो पक्षों मे आज दिनांक को खूनी संघर्ष  इस प्रकार हुआ कि लोगों के कपडे खून से भीगकर रंगीन हो गए ।प्राप्त सूचनानुसार एजाज पुत्र सजावल अपनी पत्नी को बच्चे के दवा के लिए ले जानें के लिए मोटरसाइकिल चालू ही कर रहे थे। तभी पहले से ही गोलबंद व हमले की तैयारी मैं घात लगाकर बैठे ग्रामवासी चिनकू,राजू,कलीम,लल्लू, किसमत पुत्रगण सई मोहम्मद अचानक हमला कर दिए और बीच बचाव करने गए परिवार के सदस्यों मौलाना ऐजाज पुत्र सजावल,बब्लू पुत्र ऐजाज,आलिया पत्नी ऐजाज,जाहिदा, ताहिरा पुत्री ऐजाज पर जानलेवा हमला लाठी डंडों आदि से कर दिये जिसमे एक महिला का हाथ टूट गया और वेहोश हो गयी और लड़के लड़कियों को भी गंभीर चोटे आयी हैं।

मुकामी थाना इटवा पर आलिया पत्नी ऐजाज द्वारा लिखित शिकायती प्रार्थनापत्र दिया गया है और तत्काल इटवा पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर जांच पड़ताल मे जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.