महिलाओं को सरकार की योजनाओं के बारे में किया गया जागरूक
ग्राम प्रधान ए एन एम आशा आगनवाड़ी की मौजूदगी में हुआ शुरू
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट==============================
महिला शक्ति केन्द्र महराजगंज की द्वारा महिलाओं एवं किशोरियों के सशक्तीकरण कोरोना वायरस बाल विवाह के मुद्दों पर ग्रामीण महिलाओं को जागरूकता अभियान के माध्यम से 30 जून मंगलवार को जानकारी दी गयी तथा उनसे अपील की गई कि मास्क का प्रयोग नियमित करें तथा प्रत्येक घण्टे हाथ को धोयें।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को महिलाओं से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना निराश्रित महिला पेंशन योजना वृद्धावस्था पेंशन दिव्यांग पेंशन प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दन योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं किशोरियों को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में उन्हें बताया कि सही उम्र में विवाह करने पर बाल एवं मातृ मृत्युदर/कुपोषण में भी कमी आएगी। और महिला सशक्तीकरण कोरोना वायरस बाल विवाह के मुद्दों पर ग्रामीण महिलाओं को जागरूकता अभियान के माध्यम से जानकारी प्रदान की गयी
इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग बाल सरक्षण समिति सामाजिक कार्यकर्ता सिद्धार्थ पाण्डेय एवं महिला शक्ति केन्द्र रत्ना तिवारी जिला समन्वयक ने उपस्थित महिलाओं को महिलाओं से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना निराश्रित महिला पेंशन योजना वृद्धावस्था पेंशन दिव्यांग पेंशन प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दन योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि के बारे में जानकारी दी।
Post a Comment