फरेंदा नगर पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण रोकथाम अभियान रैली नगर में निकाली गई
फरेंदा नगर पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण रोकथाम अभियान रैली नगर में निकाली गई
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट==============================
बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल की अध्यक्षता में बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली आनंद में निकली गई जो नगर पंचायत कार्यालय से नगर के मुख्य मुख्य मार्ग से होकर रैली को पूर्ण किया गया। और संचारी रोग नियंत्रण के बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने जानकारी भी दिया।इस दौरान रैली में मुख्य रूप से उपस्थित नगर पंचायत आनंद नगर के लोकप्रिय अध्यक्ष राजेश जायसवाल, अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह, स्काउट गाइड के टीचर एस के गौड़, सभासद महेश लोहिया, मनोज जायसवाल, गौरी यादव, अंजुला अग्रहरी,मोनू पांडेय, ध्रुव वर्मा, नायक, योगेंद्र पासवान एनसीसी कैडेट्स के सभी जवान समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
Post a Comment