विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के एकमा का टोला बटईडीहा किया गया सील - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के एकमा का टोला बटईडीहा किया गया सील


लक्ष्मीपुर/मोहनापुर /पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
========================
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकमा टोला बटईडीहा को बुधवार को कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। उक्त संक्रमित महिला को बुधवार को एम्बुलेंस से कोविड अस्पताल पुरैना में भर्ती कराया गया। वहीं बुधवार दोपहर में अधिकारियों ने टोला बटईडीहा के सभी रास्तों को बंद कर कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरे मजरे को सील कर दिया है। उप जिलाधिकारी नौतनवां जसधीर सिंह यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत एकमा के टोला बटईडीहा  को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए सभी को घर में रहने की हिदायत दी गई है। किसी को रोजमर्रा से जुड़ी वस्तुओं की दिक्कत न हो इसके लिए मातहतों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान एसओ पुरंदरपुर शाह मुहम्मद, प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश गुप्ता,  लेखपाल रामअवध,रोजगार सेवक इन्द्र प्रताप पासवान, आशा रंजीता गौड, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा पाण्डेय, रवि प्रताप शुक्ल, श्याम मिलन आदि मौजूद रहे। आशा समेत 8 को तेज बुखार से पीड़ित हैं।

ग्राम पंचायत एकमा के टोला बटईडीहा मे कैंसर पीड़ित महिला के कोरोना संक्रमित मिलने से गांव में हडकंप मच गया।बुधवार को पहुंची स्वास्थ टीम में डा०मोहम्मद उमर खान स्वास्थकर्मी रवि  मंजुला सिंह ने
थर्मल स्क्रीनिंग से गांव की आशा
संक्रमित परिवार से 6 सदस्य पड़ोसी परिवार पिता पुत्री को तेज बुखार पाया गया| जिन्हे  अलग कमरे मे रहने की हिदायत व लोगों से दूरी बनाये रखने की बात कही गयी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.