कोरोना योद्धाओं को मिला सम्मान तो उनके जज्बे को मिला नया मुकाम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोना योद्धाओं को मिला सम्मान तो उनके जज्बे को मिला नया मुकाम


संतोष यादव
सोनौली महाराजगंज
सम्मान पाकर अभिभूत हुए योद्धा प्राण पण से लिया मानवता की हिफाजत का संकल्प कोविड 19 के संक्रमण से नगर पंचायत एवं आस पास के नागरिकों के अमूल्य जीवन की हरपल रक्षा के लिए अपना सत प्रतिशत योगदान देने वाले विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित कोरोना योद्धाओं को जब सम्मान मिला तो उनके चेहरे पर जो खुशी व उत्साह नजर आया उसे शब्दों में बयां कर पाना सम्भव नही। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल सोनौली के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समाहरोह में अध्यक्ष प्रतिनिधि न०पं०सोनौली सुधीर त्रिपाठी ने जब कोरोना योद्धाओं को फूल माला व प्रशस्ति पत्र रूपी सम्मान प्रदान किया तो योद्धा अभिभूत नजर आएं अपने भावपूर्ण संबोधन में मुख्यातिथि सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि मानवता को बचाने की मुहिम में आप लोगो द्वारा किये गए योगदान के हैम सब ऋणी हैं कोविड 19 के खिलाफ होने वाले लड़ाई में यदि आप का हमें संकल्प सिद्धि स्वरूप योगदान नही मिलता तो हमे अपने सम्मानित नागरिकों के अमूल्य जीवन की रक्षा करने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता।अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने उन योद्धाओं के प्रति अपनी कृतयज्ञता जताते हुए सभी के प्रति अपना आभार ज्ञापित किया। सम्मान समाहरोह की अध्यक्षता व्यापार प्रति० मण्डल के अध्यक्ष बबलू सिंह ने किया।
     सम्मान समाहरोह में मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी राजनाथ यादव,इंस्पेक्टर सोनौली आशुतोष सिंह,चौकी प्रभारी अशोक सिंह,सीताराम अग्रहरी, नित्यानन्द गुप्ता,ओमप्रकाश जायसवाल,श्रीनारायन त्रिपाठी,रामानन्द रौनियार, विक्की सिंह,अरविन्द मिश्रा,अमित त्रिपाठी,आलोक जोशी,गुड्डू जायसवाल, विजय चौरसिया,अरविन्द त्रिपाठी सहित पत्रकारगण एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारी गण उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.