गरीबों की सहायता करने से दिली सकून मिलता है -- मोहम्मद अख़लद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

गरीबों की सहायता करने से दिली सकून मिलता है -- मोहम्मद अख़लद


अड्डाबाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

========================
वर्तमान समय मे covid 19  जैसी महामारी से भारत ही नहीं पूरा वैश्विक समुदाय त्रस्त है लॉक डाउन होने से सभी औद्योगिक कल कारखाने बंद पड़ गए हैँ ऐसे मे बाहर काम कर रहे मजदूर बेकारी के चलते अपने घर पर आ गए हैं,और यहाँ बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं, कुछ परिवार ऐसे हैं कि जिनको अपना परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है सरकार का वादा था कि सभी प्रवासियों को राशन का किट और एक हजार रूपया मिलेगा परन्तु यह वादा सिर्फ हवा हवाई साबित हुआ
इस मुश्किल घड़ी में लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बेलभार के ग्राम प्रधान मोहम्मद अखलद ने जनता की भलाई के लिए प्रत्येक घर  राशन का पैकेट बाँटा जिसमें दस किलो आटा बीस किलो चावल दो लीटर सरसो का तेल तीन किलो दाल तीन को चीनी चायपत्ती सहित प्रत्येक परिवार को प्रदान किया ।
इस प्रकार ग्राम प्रधान मोहम्मद अख़लद ने लगभग 500 परिवारों को 50 -50 किलो के खाद्य सामग्री मुहैया कराई ।
अपने पैसे से राशन किट उपलब्ध     कराने पर प्रधान की  चर्चा जगह जगह हो रही है।
प्रवासी मजदूरों में राजेंदर, बरकत अली, नसीम, इंदरजीत,  सुरेश,  झाबर, ज्ञानमती,  कलामनाथ, द्वारिका, अशोक,  अब्दुस्समद,  सुनील, शिवकुमार वर्मा, नागेश्वर वर्मा, रामजी सहित आदि लोगों का कहना है कि महराजगंज जनपद में ऐसा कोई प्रधान नहीं होगा जो अपने गांव की जनता के प्रति इतनी तत्परता के साथ भलाई के काम मे लगा हो मोहम्मद अख़लद गंगा जमुनी तहजीब के पोषक ग्रामीणों व गरीबों को हमेशा उनकी जरूरतों को पूरा करने ने आगे रहते हैं, लॉक डाउन में यह दूसरी बार अपने निजी पैसों से पूरे गांव को घर घर राशन सामग्री उपलब्ध करवा चुके हैं, इनकी प्रशंशा चारों तरफ हो रही हैl

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.