पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान पुत्र ने गाँव के लड़के को लाठी - डंडा से पिट कर किया घायल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान पुत्र ने गाँव के लड़के को लाठी - डंडा से पिट कर किया घायल


जिला प्रभारी राजीव शर्मा के साथ अजित राव की संयुक्त रिपोर्ट

मऊ उत्तर प्रदेश।
मऊ जनपद के घोसी ब्लॉक के अंतर्गत कल शाम 8 बजे भीम s/o राधेश्याम गांव - मखदुमपुर मालिक, पोस्ट - मिर्ज़ा जमाल पुर घोसी ,मऊ गांव के फोर लेंथ पे एक घर के लड़के के साथ टहलने गया था, जिसको  किसी पुरानी रंजिश को लेकर गाँव के ही प्रधान पुत्र के साजिश के तहत गाँव के कुछ लड़को के साथ मिलकर गांव के प्रधान पुत्र हरिओम s/o धर्मेन्द्र समेत आदित्य s/o रमेश ,सचिन s/o सुदामा , सुभाष s/o रामलाल जो की पहले से ही हत्या के मामले में नाम लिप्त है , अभिषेक s/o कैलाश ,राजेन्द्र उर्फ पिंटू s/o लछिराम  प्रकाश रामचन्द्र तथा कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मिलकर  लाठी डंडों से भीम s/o राधेश्याम के ऊपर हमला कर दिये जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये है  सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी ये मुताबिक हमला करने वाले अपराधी अवैध रूप से दारू का कारोबार  भी करते है।

जिसकी तहरीर घोसी कोतवाली में पीड़ित ने दर्ज कराई तो  अब  गाँव के प्रधान तथा कुछ नेताओं द्वारा सुलह  के लिए दबाव बनाया जा रहा है।और सुलह न करने के अवस्था मे इससे भी भयानक घटना को अन्जाम देने की धमकियां दी जा रही है। इस मामले में अब पीड़ित प्रशासन व सरकार से अपने न्याय की गुहार लगा रहा है ।लेकिन इस मामले में प्रशासन अभी मौन है।

1 टिप्पणी:

  1. ज़माना बड़ा दुःख दाया है जिनको हमने इन्साफ के लिये चुना whi आज गुंडे के रूप मे सामने आया है

    नेता सा.... सबसे बड़े gu...
    नेता हम अक्सर gwaro को बनाते या चुनते है जिसका निर्णय ये होता है

    जवाब देंहटाएं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.