अपना प्रतिनिधि ऐसा चुने जिसकी विधायक, सांसद और अधिकारी सुने...दीपक बाबा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अपना प्रतिनिधि ऐसा चुने जिसकी विधायक, सांसद और अधिकारी सुने...दीपक बाबा


सोनौली महराजगंज।

पूर्वांचल की प्रमुख डिजिटल न्यूज़ एजेंसी प्रथम मीडिया नेटवर्क (PMN) टीम ने आगामी जिला पंचायती चुनाव पर नगर पंचायत सोनौली के सबसे तेजतर्रा नेता दीपक बाबा से जब चर्चा की तो उन्होंने एक बड़ी बात कही जो बेहद खास बन गई गई।


दीपक बाबा सिर्फ एक नाम ही नही बल्कि एक ऐसा चेहरा है जो बिगत दो निकाय चुनाव में अपने प्रतिद्विन्दी के रातो की नींद और दिन का चैन शुकुन को छीन लिया था, दीपक बाबा की बिगत 10 वर्षो में बढ़ती लोकप्रियता से उनके बिरोधी पस्त हो गए है, यह वही दीपक बाबा है जिनको आम से लेकर खास तक ने “हर दिल अजीज” बनाया।


2026 की जिला पंचायत चुनाव में कई ऐसे प्रत्याशी चुनाव मैदान में ही जो दीपक बाबा के साथ विजय फतह करने जा रहे है, इसी विषय को लेकर जब दीपक बाबा से बात हुई तो उन्होंने आम जनता से कहा कि, अपना प्रतिनिधि ऐसा चुने जिसकी विधायक, सांसद और अधिकारी सुने― ऐसा ना चुने जिसकी सफाई कर्मचारी भी ना सुने  दीपक बाबा की इस बात में इतना दम था कि, शब्द ही कमतर पड़ गए कुछ पूछने में।


बताते चले कि, नगर पंचायत बने सोनौली के निकाय चुनाव में पहली बार 2019 में एक युवा चहरे ने राजनीति में दीपक बाबा के साथ कदम से कदम मिला कर अपना पहला कदम एक सच्चे समर्थक के रूप में चला तो आज 2026 में जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी के रूप में खुद को तैयार किया। आज विकाश मिश्रा क्षेत्र संख्या 12 से जिला पंचायत सदस्य के दावेदारी कर रहे है।


जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के रूप में विकाश मिश्रा को दीपक बाबा ने अपना असीम सहयोग प्रदान करते हुवे बताया कि, जो अपनी बात विधायक सांसद और अधिकारी तक नही रख सकता वह क्षेत्र का विकाश कैसे करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.