समाजसेवी ने ग्रामीणों में बाँटे पौधे - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

समाजसेवी ने ग्रामीणों में बाँटे पौधे


100 पौधा एक बेटे के समान 


लक्ष्मीपुर/पुरंदरपुर/महराजगंज ।
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
=====================
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत
बहोरपुर टोला बनकटवा के युवा समाज सेवी आरिफ अहमद ने  ग्रामीणों को पौधे का वितरण किया। समाजसेवी ने पौधा वितरण के समय ग्रामीणों से कहा कि 100 पौधा रोपण एक बेटे के समान है।पौधरोपण करने से हमारे पर्यावरण का भविष्य ठीक रहेगा।अंत मे यह भी कहा कि पौधा लगाने से कहीं ज्यादा रख रखाव की जरूरत है।

इस मौके पर भगवानदास राकेश परशुराम कोइल संतोष जयसवाल संजय वर्मा प्रदीप जयसवाल हरदेव जयसवाल विनय मद्धेशिया सहित ढेर सारे ग्रामीणों में पौधे का वितरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.