बिग ब्रेकिंग : हमीरपुर पुलिस मुठभेड़ में विकास दुबे का करीबी अमर दुबे मारा गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बिग ब्रेकिंग : हमीरपुर पुलिस मुठभेड़ में विकास दुबे का करीबी अमर दुबे मारा गया


 संदीप सरोज की रिपोर्ट
आज कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों को मारने वाला फरार अपराधी  विकास दुबे *का* करीबी अमर दुबे को हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र में STF और पुलिस से हुई मुठभेड़ में अमर दुबे को आज मार गिराया।एसटीएफ और हमीरपुर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में हुई बड़ी कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ की टीम ने अमर दुबे के साथ मुठभेड़ में उसको वहीं पर धराशाई कर दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.