आंनद नगर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा मृतक कर्मचारी के परिवार को एकत्रित कर सहयोग राशि प्रदान की
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================आनंद नगर स्टेशन पर फाटक वाला पद पर कार्यरत स्वर्गीय सुबाष चन्द द्वितीय जिसकी मृत्यु आकस्मिक दिनांक 27 जून को हो गई थी, कर्मचारी एनपीएस में होने के कारण परिवार को पुरानी पेंशन की तुलना में कम राशि मिलती है।
इन परेशानियों को देखते हुए
डा0 हरीश रौड़तौलिया वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक महोदय के निर्दशानुसार मंडल के सभी परिचालनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 251400/ रुपए एकत्रित किए गए जिसे आज पी के दुवे मुख्य यातायात निरीक्षक और जितेन्द्र कुमार मुख्य वाणिज्य निरीक्षक गोरखपुर द्वारा ओ पी त्रिपाठी एवं कार्यरत कर्मचारियों के समक्ष श्रीमती मीरा देवी पत्नी स्वर्गीय सुबाष चन्द को दिया गया। परिवार के सदस्यों द्वारा उक्त राशि के पाने के बाद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
Post a Comment