बरसात के शुरू होते ही गिरने लगे खपरैल के मकान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बरसात के शुरू होते ही गिरने लगे खपरैल के मकान


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

 मिठौरा विकासखंड मिठौरा के ग्राम सभा खरचौली के वीरेंद्र प्रजापति का खपरैल मकान बारिश के पानी को नहीं झेल पाया और ढह गया जिसके कारण से घर में बंधी हुई भैंस बुरी तरह घायल हो गई आवाज सुनकर घर और मुहल्ले के लोग दौड़ कर जानवरों को बाहर निकाला । इसी क्रम में इसी ग्राम सभा के राजेश्वर मद्धेशिया का मकान भी बारिश का मार नहीं खेल पाया और उस समय इस मकान में भी जानवर बंधे हुए थे वह भी बुरी नजर घायल हो गए । दोनों घर वालों का बरसात के वजह से लाखों रुपए का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.