थाना परिसर सड़क समेत पूरे मुहल्ले में भर गया है बरसात का पानी
बृजमनगंज, बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
==============================बृजमनगंज थाना कस्बा में कई दिनों से रोड पर बरसात का पानी इकट्ठा होने से थाने पर आने वाले फरियादियों व मुहल्ला वासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रात में अधिक बारिश होने से पूरे मुहल्ले में पानी भर गया है।बताते चलें कि थाना मुहल्ले में एक ग्राम समाज का बड़ा गड्ढा है जिसमें पानी भर जाने से उसका पानी अगल बगल के घरों में पानी घुस गया है।इससे पहले केवल थाना परिसर के रोड पर पानी था लेकिन रात में अधिक बारिश हो जाने से अब पूरे मोहल्ले में पानी भर गया है।पानी निकलने का कोई व्यवस्था न होने से यह समस्या बना हुआ है।
Post a Comment