BIG BREAKING NEWS SONAULI BORDER : कोरोना काल मे सोनौली बैंक पर उमड़ा नेपालियों का जमावड़ा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

BIG BREAKING NEWS SONAULI BORDER : कोरोना काल मे सोनौली बैंक पर उमड़ा नेपालियों का जमावड़ा

बैंक परिसर में बैठा नेपाली बुजुर्ग

आखिर किस मार्ग से नेपालियों का यह जत्था भारतीय सीमा पार किया

बैंक से पैसा निकालने भारत पहुचे नेपालियों के आगमन को लेकर नगर में चर्चा का बाजार गर्म


सोनौली महराजगंज।
भारतीय क्षेत्र में अनलॉक व भारत नेपाल सीमा सील होने के बावजूद नेपालियों का जमावड़ा दिनांक 07/07/2020 को दिन में 10 बजे से ही भारतीय स्टेट बैंक सोनौली पर देखा जा रहा है, जो एक बहुत बड़ा सवाल स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर उतपन्न कर रहा है, स्थानीय लोगो मे चर्चा है कि सुरक्षा को लेकर, आखिर किस की मदद से यह सीमा पार किए, कौन से सरहद से यह भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किये, कोरोना काल मे कौन है जो इन्हें भारतीय क्षेत्र में आने की इजाजत दी। इन सवालों को लेकर नगर में चर्चा का बाजार बहुत ही गर्म है।
बैंक परिसर में विचरण करते नेपाली

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यह नेपाली लोग रात के करीब 3 से 4 बजे के बीच बॉर्डर पार कर भारतीय स्टेट बैंक से पेंशन व अन्य खर्चे का रकम निकालने के लिए है, एक बुजुर्ग नेपाली ने बताया कि वह तमघास से आया है, वही कुछ ने अपने आवासीय क्षेत्र को भैरहवा व बुटवल बताया है, जबकि इनकी भाषा व बोलचाल से ज्ञात हुआ है कि यह लोग पहाड़ क्षेत्र के है।
लाइन में लगे भारतीयों के साथ नेपाली पहाड़ी

मौके पर प्रथम 24 न्यूज़ टीम ने मुआवना किया तो भारतीय स्टेट बैंक परिसर में इधर उधर घूमते नजर आएं जो कैमरे में कैद भी किया गया।
वही नेपाली मूल का सिक्योरिटी गार्ड भी सभी से नेपाली में बात करता हुआ दिखा, जबकि वहा पर भारतीय लोग भी थे, जिनमे महिलाए भी थी जो नेपाली मूल के सिक्योरिटी गार्ड की भाषा नही जानते। भारतीय क्षेत्र में नेपालियों को संरक्षण देने वाले नेपाली मूल के यही लोग है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.