विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के करमहवा खुर्द के एक घर को किया गया सील - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के करमहवा खुर्द के एक घर को किया गया सील


 एक ही घर के ६ लोगों के कोरोना पांजटिव पाये जाने से गांव में मचा हड़कंप

लक्ष्मीपुर/मोहनापुर /पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
========================
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के करमहवा खुर्द के सुशील कुमार चौधरी के परिवार में 6 लोगों को कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। उक्त संक्रमितों में रामकुमार चौधरी, राजेश कुमार चौधरी, अनुप्रिया चौधरी, शिवकुमार चौधरी समेत ६ लोगों को घर में ही किया गया कोरंटाइन । वहीं अधिकारियों ने टोला करमहवा खुर्द के उक्त घर के रास्तों को बंद कर हाटस्पाट जोन घोषित करते हुए उनके घर को सील कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी नौतनवां जसधीर सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत करमहवा खुर्द को हाटस्पाट जोन घोषित करते हुए सभी को घर में रहने की हिदायत दी गई है। किसी को रोजमर्रा से जुड़ी वस्तुओं की दिक्कत न हो इसके लिए मातहतों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान एसओ पुरंदरपुर शाह मुहम्मद, प्रधान मुहम्मद युनुस खान  लेखपाल ,रोजगार सेवक , आशा , आंगनबाड़ी, कार्यकत्री आदि  मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.