विद्यालय का ताला तोड़ फर्नीचर व मोटर चोरी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विद्यालय का ताला तोड़ फर्नीचर व मोटर चोरी


लक्ष्मीपुर, मोहनापुर, पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
===============================
पुरन्दरपुर थाना के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर कुर्थीया के विद्यालय के कमरों का ताला तोड़ कर फर्नीचर व पानी सप्लाई का मोटर चोरी हो गया। प्रधानाध्यापक जावेद खान द्वारा पुरन्दरपुर थाने में दिए गये तहरीर के मुताबिक सोमवार को करीब आठ बजे सुबह विद्यालय के सभी शिक्षक पहुँचे तो देखा कि तीन कमरों के ताला टूटा हुआ है। जिसमे से 4 कुर्सी व मेज गायब हैं। जबकि दूसरे कमरे में लगे पानी सप्लाई का मोटर व पाइप भी गायब है। पूरी घटना की लिखित शिकायत पा कर पुरन्दरपुर पुलिस जांच में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शाह मुहम्मद ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.