शैलदह उर्फ कवलदह के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कन्हैया लाल वर्मा ने रखा अपना पक्ष, पत्रकारो पर लगाया गम्भीर आरोप - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

शैलदह उर्फ कवलदह के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कन्हैया लाल वर्मा ने रखा अपना पक्ष, पत्रकारो पर लगाया गम्भीर आरोप


शैलदह उर्फ कवलदह के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कन्हैया लाल वर्मा ने रखा अपना पक्ष, पत्रकारो पर लगाया गम्भीर आरोप

प्रथम 24 न्यूज़ डेस्क।
महराजगंज।
 कन्हैया लाल वर्मा ने कहा कि मेरे खिलाफ़ कुछ तथा कथित पत्रकारो द्वारा मेरे गाँव की झूठी खबर मेरे खिलाफ चलाया गया था। जो सरासर गलत है। क्यो की राशन किट राजस्व बिभाग द्वारा दिया जाता।जिसमे मेरी भूमिका कुछ नही है। उक्त खबर को लेकर जब पत्रकार द्वारा मेरे पास 02/07/2020 को समय लगभग 4 बजे फोन पर सम्पर्क कर के बताये की प्रवासी मजदूर आप के खिलाफ़ राशन किट न मिलने का आरोप लगा रहे है। हम सब आप के दुकान पर रानीपुर में दो घण्टे बाद आ रहे है। जब मेरे दुकान पर उक्त तीनो पत्रकार आये तो प्रवासी मजदूरों का भिडियो दिखाने लगे। उसके बाद बोले कि मुझे 5000 हजार रुपये दे दीजिए हम तीनो पत्रकार आपस मे बाट लेंगे और भिडियो को डिलीट कर देंगे। उक्त पत्रकारों से मैं बोला कि यह मामला राजस्व बिभाग का है। उससे मेरा कोई मतलब नही है। और आप लोगो को मैं एक भी पैसा नही दूंगा, तो इस बात पर पत्रकार द्वारा कहा गया कि 5000 हजार तो आप को देना ही पड़ेगा चाहे जिस तरह से इस बात को लेकर मैं थाना पुरन्दरपुर में उक्त पत्रकारों के खिलाफ एक तहरीर दिया जिसको लेकर उक्त के पत्रकारों द्वारा तरह तरह का भिडियो बनाकर वायरल कर रहे है, और धमकी भी दे रहे है कि आप के मान सम्मान को मिट्टी में मिला देंगे।

हालांकि सच्चाई क्या है इस पर अभी पर्दा पड़ा हुआ है, दोनों पक्ष ने थाने पर तहरीर दी रखी है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.