आज कोरोना महामारी को देखते हुए चक भतड़ी गांव में घर घर हुआ थर्मल स्क्रीनिंग - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आज कोरोना महामारी को देखते हुए चक भतड़ी गांव में घर घर हुआ थर्मल स्क्रीनिंग


जिला प्रभारी राजीव शर्मा व संदीप सरोज की रिपोर्ट

मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना  क्षेत्र के अंतर्गत चक भतड़ी ग्राम सभा मे आज आज स्वास्थ विभाग के निर्देश पे आशा संगिनी - आशा यादव व उनकी सहयोगी रम्भा सरोज ने आज घर घर लोगों के जाकर थर्मल स्क्रीनिंग की और साथ ही लोगो को कोरोना महामारी से बचने के उपायों को बताया ,तथा गाँव के हर एक नागरिक से अपिल किया कि कोई भी बिना किसी वजह के घर से बाहर ना निकले और अगर किसी काम से निकलते है तो बिना मास्क के बाहर ना निकले।और एक दुसरो से उचित दूरी बनाए रखें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.