अपर जिलाधिकारी व एसडीएम ने मझार क्षेत्र के बांध का किया औचक निरीक्षण
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रहे लगातार बरसात से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है जिसे संज्ञान में लेते हुए लक्ष्मीपुर विकास खण्ड क्षेत्र के मझार क्षेत्र अमहवा कुड़ीअहवा सोनराडीह आराजी सुबाइन मड़ईया टोला करीमदादपुर के बांध पर एडीएम कुंजबिहारी अग्रवाल व एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया।बताते चलते हैं कि बरसात का मौसम नजदीक आ गया लेकिन बांध का मरम्मत कार्य नही हो पाया है।जिससे मझार वासियों को बाढ़ का डर सताने लगा है।पिछले तीन साल पहले आये भयानक बाढ़ को याद कर लक्ष्मीपुर क्षेत्र के मझारवासी सहम उठते हैं।बाढ़ की तबाही को याद कर मझारवासियों का रूह कांप उठता है।इसी मझार क्षेत्र के निवासी जिला पंचायत सदस्य सुरेश चन्द साहनी का मांग है कि मझार क्षेत्र के रोहिन नदी के दाहिने तटबन्ध पर रजापुर काशीपुर विसऊवा बसहवा एवं बीरबल टोले पर ठोकर लगवाने व रजापुर काशीपुर से बीरबल टोले तक बंधे की मरम्मत एवं उच्चीकृत तथा बांध का चौड़ीकरण कराया जाय जिससे मझारवासी बाढ़ से बचे रहें।इस दौरान एडीशनल एसपी श्री निवेश कटियार सीओ अशोक कुमार मिश्र तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता एसओ पुरंदरपुर शाह मुहम्मद सिपाही रामप्रवेश यादव अभिषेक यादव मौजूद रहे।
Post a Comment